डिप्टी सीएम की मौजूदगी में बीजेपी को लगा झटका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 August, 2021 16:09
- 1140

Prakash Prabhaw News
रायबरेली
डिप्टी सीएम की मौजूदगी में बीजेपी को लगा झटका
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आते है सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी पार्टियों को मजबूत करने के लिए कमर कस चुकी है वही आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के रायबरेली में मौजूदगी पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के अवध क्षेत्र के अनुसूचित जाति के महामंत्री दिनेश बाबू भारती के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दरअसल आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम व रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा रायबरेली आये हुए है और उसी दौरान आज रायबरेली में सैकड़ो की संख्या में बीजेपी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेना बीजेपी के लिए बुरे संकेत है। बीजेपी नेताओं द्वारा सपा की सदस्यता लेने के बाद मीडिया से रुबरु हो होकर बीजेपी और जमकर हमला बोला है यही नही पार्टी छोड़ने के कारण पर कहा कि बीजेपी ने जातिवाद चरम पर चल रहा है इस कारण हम लोगो ने आज बीजेपी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।
वही जब बीजेपी छोड़कर सपा की सदस्यता लिए जाने वाले नेताओं के बारे में जिला अध्यक्ष सपा वीरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में सिर्फ एक जाति विशेष को तवज्जो दी जाती है जिससे आहत होकर आज सैकड़ो लोगो ने बीजेपी छोड़ कर सपा की सदस्यता ली है।
Comments