पहले जन्मदिन पर मासूम को मौत ने लिया अगोश में
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 August, 2021 12:41
- 549

PRAKASH PRABHAW
लखनऊ
पहले जन्मदिन पर मासूम को मौत ने लिया अगोश में 12वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, खुशियों का माहौल, मातम में बदला
किसी भी परिवार के लिए उनके बच्चे का पहला जन्मदिन बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कासा ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले सत्येंद्र कसाना के लिए यह दिन मातम भरा साबित हुआ. उनके मासूम बेटे की 12वीं मंजिल से गिरकर हो गई मौत. इस घटना के बाद सोसाइटी में लोगों में काफी रोष है.
कासा ग्रीन सोसायटी टावर नंबर एवन के फ्लैट नंबर 1206 में रहने वाले सत्येंद्र का कसाना पेशे से प्रापर्टी डीलर है, साल भर में उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजी थी और इस साल अपने बच्चे की पहली वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में जुटे थे. एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय परिवार के लोग मासूम रिवान के जन्मदिन की तैयारियों में जुटे थे, इसी बीच फ्लैट का दरवाजा खुला होने की वजह से रिवान खेलते हुए फ्लैट से बाहर आ गया और इस दौरान वह सीढ़ियों पर लगी ग्रिल के बीच बनी जगह में फंस गया, जब उसने निकलने का प्रयास किया तो वह नीचे गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस हाद्से के बाद घर में जो खुशियों का माहौल था, वह मातम में बदल गया. मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिवार के लोग मासूम की शव को लेकर गाजियाबाद के अपने पैतृक गांव चले गए सोसाइटी में जिसने भी यह खबर सुन इसकी आंखें नम हो गई घटना को लेकर सोसाइटी में काफी रोष है उनका कहना है कि बिल्डर ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं ऐसी ही घटना 3 साल पहले भी घटित हुई थी जब दूसरी मंजिल से एक डेढ़ वर्ष बच्चे की गिरने से मौत हो गई थी.
Comments