मुस्लिम समुदाय होने के बावजूद भी बड़े मंगल पर किया भव्य भंडारे का आयोजन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 June, 2021 00:18
- 1025

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
मुस्लिम समुदाय होने के बावजूद भी बड़े मंगल पर किया भव्य भंडारे का आयोजन।
सिंहपुर,अमेठी | समाजवादी पार्टी के 178 विधानसभा क्षेत्र तिलोई के विधायक पद के दावेदार ज़ावेद खान ने रामउदित जिलाध्यक्ष की अगुवाई मे किया भंडारे का आयोजन | जिसमें ज़ावेद खान ने अन्य पार्टी के आये हुये कार्यकर्त्ताओ का भी स्वागत किया सिंहपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के सामने किया गया भंडारे का आयोजन ज़ावेद खान ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुये कहा की मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर्य रखना,हिन्दी है हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा, और कहा जिस प्रकार तिलोई की जनता का प्यार मिल रहा है ऐसे ही मिलता रहा तो सन 2022 मे विधायक बनना निश्चित है हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम कर दी है |
ज़ावेद खान ने कहा समाजवादी के कार्यकर्ताओ ने जो भी हिस्सा लिया उन लोगो का मनोबल बढ़ाया और अन्य पार्टी के आये हुये सभी कार्यकर्ताओ का भी बहुत स्वागत किया और बड़े मंगल की भी हार्दिक शुभकामनायें दी है |और कहा हर साल कही न कही इस प्रकार आयोजन किये जायेंगे और भंडारे मे आये लोगो ने ज़ावेद खान को अपनी दुवाओं से नवाज़ा और लोगो ने कहा भगवान ने चाहा तो आप को विधायक बनने से कोई रोक नहीं सकता |
वही समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र भारती, विकास यादव ने पहुंच कर भंडारे मे आये हुये लोगो का स्वागत किया | समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामउदित विधानसभा अध्यक्ष मिर्जा अशरफ बेग, हरिशंकर, मुस्ताक अहमद, ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद साद के साथ अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Comments