विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ उठाई आवाज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2021 09:28
- 1052

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ उठाई आवाज
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
05.07.2021, फतेहपुर।
जिले में इन दिनों बहुप्रचलित धर्म परिवर्तन के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद करते हुए सख्त नाराजगी जाहिर की है।
जिन्होंने संगठन के प्रान्तीय मंत्री बीरेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन के माध्यम से संगठन पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले में चिकित्सा शिक्षा व नौकरी के नाम पर वर्ड विजन संस्था द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। संगठन ने 12 सितम्बर को वर्ड विजन संस्था द्वारा जिले के 100 गांवों में धर्मांतरण की शिकायत जिला प्रशासन से की थी।
पांच नवम्बर 2018 को त्रिलोकीपुर में धर्मांतरण के आरोपी मिले थे।
2018 में रघुवंशपुरम कालोनी निवासी पी ए सी सिपाही राजकुमार गौतम अपने घर मे धर्मांतरण का कार्य करा रहा था।
इसी प्रकार जब कोरोना काल मे लोगों को बिना आवश्यक कार्य के घर से निकलने की अनुमति नहीं थी। तब ईसाई मिशनरियां किशनपुर खागा एकारी जहानाबाद मंडौली, थरियांव, गाजीपुर, बहुवा, छिवलहा सहित सैकड़ों गाँवो में पेनकिलर जैसी दवा को जल में मिलाकर बीमारी ठीक करने के नाम पर अंध विश्वास फैलाकर धर्मांतरण का कार्य शुरू किये थे।
जहानाबाद, बहुवा, छिवलहा में बगैर अनुमति के चर्च बनाए जा रहे थे।
इसी संस्था के शत्रुघ्न सिंह उर्फ एल्विन पुत्र दिलीप सिंह ग्राम पलिया पोस्ट छिवलहा में कोचिंग खोलकर छोटे बच्चों को ईसाई करण की शिक्षा दे रहे थे। जबकी कोरोना कॉल में सभी स्कूल कॉलेज बन्द थे।
इसी प्रकार उम्र गौतम जो पंथुवा गाँव का रहने वाला था विभिन्न मदरसों स्कूलों में गरीब बच्चों की शिक्षा के नाम पर विदेश आने वाले जकात को धर्म परिवर्तन लव जिहाद में खर्च कर रहा था।
संगठन सदस्यो ने मदरसों स्कूलों के फंडों की जाँच करवा ईसाई करण लव जिहाद करने कराने वाले ब्यक्तित्यों संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। जिससे जिले में आपसी सौहार्द बरकरार रहे। संगठन सदस्यों ने जिलाधिकारी को चेताते हुए कहा कि अन्यथा की दशा में संगठन अन्य हिन्दू दलों व जन सामान्य के साथ सड़कों में उतर आंदोलन के लिये बाध्य होगा।
जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र पाण्डेय, आचार्य अजित राय, विजय शंकर, हिमांशू, शानू सिंह, आनन्द तिवारी, भोली सिंह, मिन्टू सोनी, आर्यन श्रीवास्तव आदि संगठन पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Comments