डफरिन अस्पताल के परिसर में पानी की पाइपलाइन फटी, कर्मचारी आवासो मे भरा पानी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 October, 2021 15:43
- 925

PPN NEWS
प्रयागराज
डफरिन अस्पताल के परिसर में पानी की पाइपलाइन फटी, कर्मचारी आवासो मे भरा पानी
प्रयागराज :प्रयागराज के डफरिन अस्पताल के परिसर में पानी की पाइपलाइन फटने से कर्मचारी आवासो मे पानी भर गया ।स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार पानी की बर्बादी हो रही है।
दूसरी तरफ जिले भर में डेंगू के भी मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी को सचेत कर रहा है कि कहीं भी पानी न जमा होने दें, जब कि अपनी ही नाक के नीचे तीन दिन से पानी भरा हुआ है। विभाग के कर्मचारी ही उसमें फंसे हुए हैं।
पास में ही बिजली का भी खंभा है उसमें भी करंट उतरने का खतरा बना हुआ है। इतनी मुश्किलों के बाद भी किसी की निद्रा नहीं टूट रही है। इस तरह की लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन सकती है।
मैनेजर का कहना है की बुधवार को लीकेज ठीक कराने के लिए प्लंबर बुलाए गए थे, प्रयास हुआ लेकिन छह इंच की पाइप न होने के कारण आज उसे ठीक नहीं किया जा सका। कल जल कल विभाग के लोगों को बुलाया गया है। वह लीकेज ठीक कर देंगे। हालांकि किसी के आवास में पानी नहीं भरा है, सिर्फ परिसर में पानी बह रहा है।
Comments