चुनाव के दौरान भी बुलंद नहीं हो पा रहा है पुलिस का इकबाल
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 7 February, 2022 22:23
 - 1142
 
                                                            PPN NEWS
प्रतापगढ
07.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनाव के दौरान भी बुलंद नहीं हो पा रहा है पुलिस का इकबाल
प्रतापगढ जनपद में चुनाव के दौरान भी बुलंद नही हो रहा पुलिस का इकबाल।कहीं चौराहे पर जाम तो कहीं सन्नाटे में लोगों पर ताना जा रहा असलहा।प्रतापगढ पुलिस आखिर असलहों पर क्यों नहीं लगा पा रही है पाबंदी।एडीजी की फटकार के बाद भी प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा जुआ का अवैध कारोबार।प्रतिदिन लाखों रुपए की सज रही है फड़।
इतना ही नहीं कुंडा कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा दुकानों पर गांजा। पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है गांजे का अवैध कारोबा।जनपद के मानिकपुर की मशहूर स्मैक का धुंआ बेरोकटोक खींच रहे हैं युवा।
चुनाव आचार संहिता में तो और धड़ल्ले से फल फूल रहा है अवैध कारोबार।पुलिस केवल वहीं दिखाई देती है जहां उसे जेब गर्म करने को मिलता है।अवैध हरे पेड़ों की कटाई कराने वाले वन माफिया बन गये हैं पुलिस के मित्र जिनके साथ पुलिस का उठना बैठना देखा जा सकता है।
अवैध आरा मशीन संचालन करने वालों के यहां पुलिस चारपाई बिछा कर आराम करती है।और अवैध आरा मशीन संचालक पुलिस के हमदर्द बन गये हैं और क्षेत्र में होने वाले हर अवैध काम पुलिस की सरपरस्ती में हो रहा है।
चाहे अवैध कच्ची देसी शराब का कारोबार हो,चाहे हरे पेड़ों की कटाई हो,सब कुछ पुलिस जानकारी में ही हो रहा है और यही अवैध कारोबार पुलिस की कमाई का जरिया बन चुका है जो समाज में लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है और अपराधियों को अवैध कारोबार करने का मौका मिल चुका है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments