एकलव्य वेलफेयर खोज प्रतियोगिता के बैनर तले संपन्न हुआ अवॉर्ड कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 March, 2021 12:25
- 1213

पी पी एन न्यूज
एकलव्य वेलफेयर खोज प्रतियोगिता के बैनर तले संपन्न हुआ अवॉर्ड कार्यक्रम
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर/ फतेहपुर
किशनपुर कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास से एकलव्य प्रतिभा खोज परीक्षा के समापन के बाद परीक्षा का फल घोषित किया गया।
जिसमें प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी देकर उत्साह वर्धन किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा वीर धनुर्धर ए क्लब के थीम के तहत आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने चढ़ा बढ़कर हिस्सेदारी ली जिसमे यमुना कटरी के अलावा खागा, बिंदकी,किशनपुर,शिवपुरी, विजयीपुर समेत कई स्कूल व शिक्षा संस्थानों से बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले अपनी प्रतिभा को साबित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकलव्य फाउंडेशन के संस्थापक शिव साहनी दीनानाथ पूर्व अपर जिला जज लखनऊ अनिल चौधरी व्यवसाई व वरिष्ठ समाजसेवी चंदन निषाद फिल्म निर्देशक इंद्रेश निषाद समाजसेवी सहित मंच पर कई समाजसेवी गण मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे कार्यक्रम की रूपरेखा की देखभाल कर रहे फतेहपुर क्लब वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार निषाद व रजत अकैडमी कंप्यूटर के संचालक मनोज कुमार निषाद सहित काफी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम में सभी प्रकार के आयोजन से जिम्मेदारियों सहित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया है।
जिसमे से कक्षा 12 में प्रथम स्थान कौशल कुमार (सदा शिव इंटर कॉलेज कुल्लि)दूसरा स्थान आकाश निषाद (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा) तीसरा स्थान पूर्णिमा अग्रवाल (सर्वोदय इंटर कॉलेज किशनपुर) वही जूनियर से प्रथम स्थान उत्कर्ष त्रिपाठी(स्वा. अनिरुद्ध सेन श्रीवास्तव इंटर कॉलेज दसईपुर) दूसरा स्थान अंकित निषाद (स्वा. अनिरुद्ध सेन श्रीवास्तव इंटर कॉलेज दसईपुर) तीसरा स्थान शुभ अग्रवाल ( बाल विद्या निकेतन) कार्यक्रम का आयोजन किशनपुर कस्बे स्थित किशनपुर जूनियर हाईस्कूल(लक्ष्मी मंदिर)में कराया गया स्कूल के प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कराए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर हमारा विद्यालय हमेशा तैयार रहता है,यदि अन्य कोई संस्था बच्चों के भविष्य के लिए किसी ऐसे कार्यक्रम को करेगी तो हमारे विद्यालय की तरफ से पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
Comments