एस पी ने आधा दर्जन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 August, 2021 22:55
- 1394

Prakash Prabhaw
एस पी ने आधा दर्जन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदले
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए शनिवार की देर रात आधा दर्जन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदल जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कार्यालय से जारी की गई नई सूची के अनुसार शहर कोतवाली की आबूनगर चौकी प्रभारी सुमित देव पाण्डेय को कस्बा चौकी प्रभारी बिंदकी बनाया गया है वहीं बिंदकी कस्बा प्रभारी रहे रितेश राय को आबूनगर चौकी की कमान दी गयी है। इसके अलावा एसएसआई बिंदकी आशुतोष कुमार सिंह को हसवा,व विंध्यवासिनी तिवारी को हसवा से चौकी मुसाफा, मलवां थाने में तैनात उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा खागा के अलावा शहर की रोडवेज चौकी प्रभारी शैलेष यादव को घोष थाने की नवनिर्मित अफोई चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा है।वहीं पुलिस लाइन में तैनात मुकेश
कुमार सिंह को रोडवेज चौकी का प्रभारी बनाया है।इसके अलावा मुसाफा चौकी में तैनात रहे चन्द्र प्रकाश तिवारी का बाँदा स्थान्तरण हो जाने के चलते उन्हें रिलीव कर दिया।
सभी स्थानांतरित किये गये दरोगाओं को पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने न्यायप्रियता एवं सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ा जनहित में कार्य करने के निर्देश दिये।
Comments