शहरकाजी ने वसीम रिजवी के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 March, 2021 22:52
- 1291

शहरकाजी ने वसीम रिजवी के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
नगर के शहरकाजी मोहम्मद रजा कादरी के नेतृत्व नाराजगी व्यक्त करने वाले मुस्लिम समाज ने कुरान से महत्वपूर्ण आयतों को हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार करवाए जाने के लिए विशाल जुलूस के साथ हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह को देते हुए मांग की।
गुरुवार को बजरिया मोहल्ले से शहरकाजी मोहम्मद रजा कादरी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें वसीम रिजवी मुर्दाबाद के नारों के साथ तख्तियों पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के स्लोगन लिखे हुए थे और यह जुलूस नगर के खजुहा चौराहा, मुगल मार्ग, अंबेडकर चौराहा, तहसील मार्ग होते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचा, जहां शहरकाजी के साथ प्रमुख लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा गया कि कुरान की कुछ आयतों को हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। आपको बता दें कि वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश सेंट्रल सिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष थे और उन्होंने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि कुरान की कुछ आयतों को हटाने की जरूरत है, उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की है जिसके बाद पूरे देश के मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी का माहौल व्याप्त हो गया। ज्ञापन देने के पश्चात् शहर काजी ने कहा कि वसीम रिजवी ने कुरान की कुछ आयतों को हटाने की जो मांग किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। इस मौके पर मोहम्मद हाजी जफर, इरफान, मोहम्मद सलीम, पप्पू अहमद, शोएब खान, हाफिज दानिश, यूनुस खान, इंसाफ निजामी, मोहम्मद मुदस्सीर, हाफिज सादिक, अतीक अहमद, मो. इमरान, हसीब, सभासद मो. समीम खान, लाली, मो.सादाब, सराफत अली, सफात व रफात न्यारिया सहित सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Comments