पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़की फोटो वायरल करने वाले दो लड़कों पीटा गया और गले में जूतों की माला डालकर किया गया सामाजिक बहिष्कार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2021 23:10
- 1542

PPN NEWS
पंचायत का तुगलकी फरमान, लड़की फोटो वायरल करने वाले दो लड़कों पीटा गया और गले में जूतों की माला डालकर किया गया सामाजिक बहिष्कार
देश के सबसे आधुनिक शहरों में से एक ग्रेटर नोएडा में आज भी पंचायत का तुगलकी फरमान चलता है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों द्वारा गांव की एक लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल करने बुलाई गई पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाते हुए पंचायत में ही दोनों लड़कों को पीटा गया और गले में जूतों की माला डालकर उनका समस्त सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी गई। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों लड़कों पर वीडियो बनाकर भी इसे वायरल कर दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
तस्वीर में दोनों युवक कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे। दादरी कस्बे के नई आबादी मोहल्ले के रहने वाले है। एक लड़की के परिवार की तरफ दोनों पर आरोप लगाया गया था की इन दोनों ने उनकी लड़की फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया। जिससे उसकी बदनामी हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत दादरी थाना में की।
लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई। पंचायत के सामने दो लड़के और उनके मां-बाप पेश किए गए। इन सबको आरोपी बनाकर जमीन पर बैठाया गया। इसके बाद इनके खिलाफ पंचायत ने बाकायदा मुक़दमे की सुनवाई शुरु की गई और दोनों लड़को को दोषी करार देते... पीटने और जूतों की की माला पहना कर सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया गया। पूरी कार्रवाही का विडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। जिसमे दोनों युवक कान पकड़ कर माफी मांगते नज़र आ रहे थे।
इतना ही नहीं इसके बाद दोनों लड़कों पर वीडियो बनाकर भी इसे वायरल कर दिया गया ।दोनों युवकों के परिवारों को समाज से हुक्का-पानी बंद करने की बात कही गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
Comments