फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2021 10:26
- 2129

crime news, apradh samachar,
Prakash Prabhaw
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Pandey
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, मृतक के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लोगो का हँगामा
नोएडा के थाना फेज-2 के क्षेत्र में स्थित स्पेशल एक्सपोर्ट जोन के पास कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सेनेटाइज़ काम कर लौट रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी की चपेट में आने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रही थी उस दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया,यह सभी लोग मृतक के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दमकल गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के स्पेशल एक्सपोर्ट जोन के डी-39 गेट के पास रविवार सुबह फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान मनोज विश्वकर्मा के रूप में हुई जो डी 37 सीएमएस कंपनी होजरी कंपलेक्स थाना फेस टू में काम करते थे। घटना की जानकारी के बाद मनोज के करीबी लोग पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा मगर लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि चालक शराब के नशे में था, वहीं पुलिस ने इससे इनकार किया है। मनोज की दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी सात वर्षीय श्रेया और छोटी बेटी चार वर्षीय अन्नू है। काफी समझाने के बाद लोग माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना फेज-2 प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि फायर विभाग की गाड़ी रविवार को क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में छिड़काव करने के लिए निकली थी। एक बार छिड़काव करने के बाद जब गाड़ी दोबारा थाने के नजदीक बने ट्यूबवेल से पानी भरने आ रही थी, उसी दौरान यह घटना हुई है। चालक से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Comments