प्रतिष्ठान में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ खाक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 March, 2021 19:46
- 1445

(काल्पनिक फोटो)
PPN NEWS
प्रतिष्ठान में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ खाक
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू/ फतेहपुर
शनिवार को खखरेरु कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी जवाहरलाल केसरवानी पुत्र स्व. बाबूलाल केसरवानी के इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान/ दुकान जो खखरेरू मेन मार्केट में स्थित है की दूसरी फ्लोर की दुकान में रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई.।
व्यापारी परिवार सहित इन्हीं दुकानों के पीछे रहता भी है। प्रतिदिन की भांति व्यापारी का परिवार दुकान बंद करके खा पीकर रात में सो गया था कब आग लग गई किसी को कोई भनक नहीं लग पाई।
सुबह भोर पहर पड़ोसियों व सड़क पर गुजरने वालों ने आस- पास तपन महसूस की और दुकान से धुआं निकालता देख तुरंत व्यापारी सहित परिवार को सूचना दी।
सूचना पाते ही व्यापारी का परिवार दुकान की ओर दौड़ा भयंकर आग व जलता हुआ सामान देखकर पूरा परिवार सहम गया।
कस्बे में तुरंत खबर फैल गई देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर परिवार को संभालते हुए आपसी मशक्कत से आग बुझाने में जुट गए।
सुबह तड़के से लेकर 10:00 बजे तक आग बुझाने में लोग डटे रहे. उपस्थित भीड़ व पड़ोसी तथा व्यापारी सभी शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कयास लगा रहे थे।
व्यापारी स्वयं व व्यापार मंडल के लोग आग में 20 से 25 लाख तक की कीमत का सामान जलने का अनुमान लगा रहे थे। कोरोना के कारण वैसे भी व्यापारियों की माली हालत बहुत खराब हो गई है।
इस घटना ने तो इस व्यापारी की कमर ही तोड़ डाली है। घटना स्थल पर उपस्थित व्यापारी चर्चा कर रहे थे कि दुकानों व प्रतिष्ठानों की आग से सुरक्षा के लिए शासन की तरफ से व्यापारियों को भी फायर सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
Comments