PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
दी लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में आयोजित की गयी पुष्प सज्जा प्रतियोगिता
बसंत ऋतु का गौरव है पुष्प, जीवन के आनंद को बढ़ाने बसंत की आगमन और फूलों की सुंदरता का जश्न मनाने का इससे सुंदर तरीका और क्या हो सकता है कि फूलों को व्यवस्थित ढंग से सजाया जाए।
दी लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में 4 फरवरी 2022 को ‘अन्तर सदन पुष्प सज्जा प्रतियोगिता’ संपन्न हुई जिसमें कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने भाग लिया। सभी ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
‘रीजवेन्टिन्ग अर्थ’ अर्थात पृथ्वी का कायाकल्प। पुष्प सज्जा में छात्रों की कलात्मक व रचनात्मक क्षमता को देखने का अवसर मिला। छात्र-छात्राओं ने शीर्षक का मर्म समझते हुए सजावट की। कॉलेजिएट सभागार सुगंध व सौंदर्य से खिल उठा।
 पुष्प सज्जा देखने आए छात्र व अभिभावकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बनाई गई झांकियों को देखने का अवसर मिला।
 
झांकियों में भारत व उसकी शक्ति को प्रदर्शित किया गया। इंडियन एयरफोर्स, डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया की झांकी सभी के द्वारा पसंद की गई।
दी लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक/ प्रधानाचार्य डॉ0 जावेद आलम खान ने छात्रों और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने प्रकृति का पोषण करने और उसका सौंदर्य बनाए रखने का भी आग्रह किया।
                             
                            
Comments