सर्विलांस सेल ने खोजे 32 गुमशुदा मोबाइल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 June, 2021 21:06
- 2439

पी पी एन न्यूज
सर्विलांस सेल ने खोजे 32 गुमशुदा मोबाइल
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा निर्देशन में खोए हुए मोबाइल फोन बरामदगी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सर्विलांस प्रभारी ने सर्विलांस की मदद से विभन्न थाना क्षेत्रों से खोये लगभग 32 मोबाइल सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस करके बरामद कर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान एस पी सतपाल अंतिल ने उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया।
अपने गुमशुदा मोबाइल को पुनः प्राप्त करने वालों में अमरेन्द्र सिंह ललौली, शिवप्रकाश चक हारन (बिन्दकी), सूरज मतीनपुर, शशांक आनन्द वी आई पी रोड (फतेहपुर), अवधेश पुत्र रामचन्द्र, जय नारायण आवास विकास, रितेश मास्टर, दिनेश कुमार, रवि मलवां, शिव कुमार थरियांव, राघव, अवधेश सिंह, सुनील कुमार कटरा अब्दुल गनी, ब्रजेश कुमार सेमरा मानापुर, प्रतीक कुमार, मुकेश, अभिमन्यु सिंह(लवगांव) रेशमा मौर्य मुराइन टोला, शिवपूजन मदरी कला, पुष्पेन्द्र गुप्ता मसवानी, श्रवण कुमार हुसैनगंज, शुभ अग्रहरि राधानगर, धीरेन्द्र सर्वोदय नगर, मोइज अहमद, अवधेश मुंगरिहापुर, सूर्य प्रकाश घूरी बुजुर्ग, अवधेश कुमार, श्रीपाल यादव, तरुण सलूजा बिन्दकी, रानी दयापुर, हलीम कनजियाना (बिन्दकी), विपिन कुमार समेत लगभग 32 नाम शामिल रहे।
पुलिस आंकड़ो के अनुसार बरामद मोबाइलों की कीमत लाखों में आंकी गई है। अपने गुमशुदा मोबाइल फोन को पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल समेत जिला सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार यादव व एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments