कैबिनेट मंत्री को संगठन मंत्री ने भेंट की गौ माता की प्रतीक चिन्ह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 August, 2021 22:27
- 1426

कैबिनेट मंत्री को संगठन मंत्री ने भेंट की गौ माता की प्रतीक चिन्ह
ब्यूरो:उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ .यशवंत मैथिल ने जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को गौ माता की प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया,मंत्री ने भी उत्कृष्ट गौ सेवा के लिए प्रदेश संगठन मंत्री को दिया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
शाहजहांपुर के रेती मोड़ स्थित सुभाष सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि समाज के अंतिम वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए हमें उनकी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल देना होगा ऐसे सभी समाज के वंचित वर्ग के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे वे पढ़ लिख कर प्रशासनिक सेवाओं में अपनी भागीदारी हासिल कर समाज के उत्थान में सहायक बने।
इस अवसर पर डॉ .यशवंत मैथिल ने राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ द्वारा गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए जनपद में किए गए कार्यों की एक विवरण पुस्तिका भी कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपी ।
साथ ही गौ संवर्धन एवं संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की भी मांँग की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा,महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता उपाध्यक्ष ,डॉक्टर सुधीर गुप्ता, तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा, ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, प्रिंस राष्ट्रवादी कवि प्रदीप बैरागी, जी महेंद्र पाल कोरी,सहित तमाम ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित तमाम भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
Comments