गंगा में भीषण गंदगी सदस्यों ने की साफ सफाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 March, 2021 15:05
- 585

PPN NEWS
बिठूर, 14 मार्च, 2021
गंगा में भीषण गंदगी सदस्यों ने की साफ सफाई
मां गंगा की स्वच्छता जलीय जीवों की सुरक्षा ही सेवा
बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के संस्थापक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में गंगा घाटों पर चलाया गया. गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में बिठूर तीर्थ के कौरव घाट पांडव घाट भरत घाट भैरव घाट सीता घाट कौशल्या घाट ब्रह्मा वर्त घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि की साफ सफाई की गई.
वही तीर्थ के ब्रह्मा व्रत घाट पर आज तीर्थ पुरोहित महासभा के विशेष कार्यक्रम पर सदस्यों ने घाट की विशेष तौर पर सफाई कर सारी गंदगी को हटाया. वहां पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई. मां गंगा को अविरल व निर्मल स्वच्छ बनाए रखने के लिए आप सबका सहयोग वांछनीय. कृपया मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें ना ही करने दें. सदस्यों का कहना है मां गंगा की स्वच्छता जलीय जीवो की सुरक्षा राम भरोसे इस मौके पर सभी सदस्य व क्षेत्रीय महिलाएं भी उपस्थित रही.
Comments