गन्ना पेराई सत्र से पहले समस्त गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान भुगतान कर दिया जाए
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2021 22:51
- 1584

PPN NEWS
गन्ना पेराई सत्र से पहले समस्त गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान भुगतान कर दिया जाए
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर । सभी चीनी मिले समय से गन्ना मूल्य भुगतान हेतु बैंको से सी. सी. एल. के लिये आवेदन करे तथा इसकी सूचना जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराये। यदि बैंक के स्तर से कोई समस्या है तो उसे संज्ञान में लाये।
यह बात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान एवं आगामी पेराई सत्र के लिये चीनी मिल संचालन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने बैठक में उपस्थित चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिये है कि समय से चीनी मिल संचालन किया जाए।
इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि चीनी मिल पुवायां, तिलहर, निगोही, रोज़ा एवं मकसूदापुर में मिल हाउस, बॉयलिंग हाउस, बायलर एवं पावर हाउस का 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। बैठक मे उपस्थित रोज़ा चीनी मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने कहा कि रोज़ा चीनी मिल 30 अक्टूबर तक पेराई हेतु तैयार हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चीनी मिले प्रत्येक दशा मे 25 अक्टूबर तक रिपेयर एवं मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर ले, ताकि चीनी मिल समय से चल जाए। सहकारी चीनी मिल पुवायां एवं तिलहर को भी कहा कि वह निजी क्षेत्र की चीनी मिलो के साथ ही संचालन की तैयारी पूर्ण करें। समय से मिल संचालक से किसानो का गन्ना चीनी मिलो मे आपूर्ति होना सुरु हो जाएगा।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल रोज़ा एवं निगोही का शत प्रतिशत भुगतान हो गया हैै।
मकसूदापुर, तिलहर एवं पुवायां का गन्ना मूल्य भुगतान अभी बाकी है। अब तक 1.46 लाख किसानो का भुगतान हो चुका है। जनपद के 94 प्रतिशत गन्ना किसानो को भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी चीनी मिले समय से गन्ना मूल्य भुगतान हेतु बैंको से सी. सी. एल. के लिये आवेदन करे तथा इसकी सूचना जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराये। यदि बैंक के स्तर से कोई समस्या है तो उसे संज्ञान में लाये।
बैठक मे आर. सी. श्रीवास्तव प्रधान प्रबंधक पुवायां, ऐ.के. श्रीवास्तव चीफ केमिस्ट तिलहर, बृजेश शर्मा रोज़ा चीनी मिल, डी.डी. शर्मा एवं पी.पी. पंत निगोही चीनी मिल उपस्थित रहे।
Comments