सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामलो के साथ गौतम बुध्द नगर पहुंचा चौथे स्थान पर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 May, 2021 09:50
- 1474

PPN NEWS
गौतम बुद्ध नगर
Report, Vikram Pandey
सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामलो के साथ गौतम बुध्द नगर पहुंचा चौथे स्थान पर
- बीते 24 घंटे में मिले 1026 नए, 1041 ने कोरोना को मात दी, 10 ज़िंदगी कि जंग हार गए
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी संख्या में मरीज कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं। प्रतिदिन एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात करे तो जिले में कोरोना के 1026 नए मरीज सामने आए हैं, और गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामलो में चौथे नंबर पर पहुँच गया है। राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। और बीते 24 घंटे में 1041 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर अपने घर को वापस लौटे हैं। लेकिन कोरोना से होने वाली मौते कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे 10 लोग कोरोना के साथ ज़िंदगी कि जंग हार गए।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जो बीते 24 घंटे कि अपडेट रिपोर्ट दी है उसके अनुसार में 1026 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54924 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 1041 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कुल ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 46357 पहुँच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दस व्यक्तियों की मौत भी हुई है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की लोगों की कुल संख्या 327 हो गई है। जिले में 8240 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामलो में चौथे नंबर पर सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामले दर्ज किए गए है प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 हजार 941 सक्रिय केस लखनऊ में, 14007 मेरठ में और वाराणसी में 9101 सक्रिय केस हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 3,502 संदिग्धों की जांच की गई है। अब तक कुल 9,25,753 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। एंटीजन जांच में रोजाना प्रत्येक 150 संदिग्धों में 50 संक्रमित निकल रहे हैं। आरटी-पीसीआर व एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद सीटी स्कैन में भी रोज 10 संदिग्ध संक्रमित मिल रहे हैं। सक्रिय कोरोना संक्रमण के 8240 मामलो के साथ गौतम बुध्द नगर पहुंचा चौथे स्थान पर ।
Comments