संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जली बालिका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 April, 2020 22:18
- 4667

Prakash Prabhaw News
कौशाम्बी
संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जली बालिका
सराय अकिल कस्बे के मौलवीगंज की घटना
सराय अकिल कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बे के अंदर मौलवीगंज में एक बालिका घर के भीतर जिंदा जल गई है मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गयी है और बालिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजन बालिका की मौत को आत्महत्या बता रहे है
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल कस्बे के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद इरफान की बेटी कुमारी काजल
उम्र लगभग18 वर्ष घर के भीतर थी और मंगलवार की भोर में घर के भीतर उसकी आग से जली लाश मिली है परिजनों का कहना है कि बालिका ने आग लगा कर आत्महत्या कर लिया है पुलिस के आने के पूर्ब परिजन घटना स्थल से लाश को कमरे से बाहर निकाल लाए थे परिजनों का कहना है कि बालिका ने आत्महत्या कर लिया है बालिका ने आत्महत्या क्यो किया इस पर परिजन कुछ भी बताने को तैयार नही है सूचना पर पहुँची पुलिस ने बालिका के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
रिपोर्ट , राघवेंद्र सिंह

Comments