नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 May, 2021 22:02
- 624

PPN NEWS
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
ग्राम पंचायत छिकड़ापुर की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती लौंगश्री पत्नी नरसिंह यादव पूर्व प्रधान एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई विद्यालय प्रांगण में ग्राम विकास अधिकारी पंकज गंगवार ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शपथ दिलाई तथा कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति होने पर नाराजगी जताई तथा वैधानिक चेतावनी दी यदि अगले दिन शपथ में सम्मिलित नही हुए तो सदस्यता रद्द कर दी जाएगी जिसकी सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई इस मौके पर निवर्तमान प्रधान नरसिंह यादव व प्रधान पुत्र रक्षपाल सिंह यादव तथा जगपाल, इंस्पेक्टर सिंह, सुनील यादव, रामाधार, अवध कुमार,मुकद्दर आदि लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रधान पुत्र रक्षपाल सिंह यादव ने समस्त गांव का सेनीटाइजर कराया तथा ग्रामीणों को मास्क वितरित किए तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
Comments