आग लगने से तीन बकरियों समेत गृहस्थी हुई जलकर खाक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 April, 2021 23:32
- 1133

PPN NEWS
आग लगने से तीन बकरियों समेत गृहस्थी हुई जलकर खाक
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/फ़तेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गाँव मे शुक्रवार दोपहर राम खेलावन थारू के घर मे अचानक आग लग गई।
आग की लपटों को देखकर व गृहस्वामी की चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने बुझाने में जुटने के साथ घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से लगभग लगभग आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो कर लिया।
लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया घर के अन्दर बंधी तीन बकरियों समेत पूरी घर ग्रहस्थी जलकर खाक हो गई।
बकौल ग्रहस्वामी इस दौरान उसका लगभग एक लाख का घर गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
Comments