कौम के नौजवानों में एक ऐसी शख्सियत जिसने जिम्मा उठाया दूसरों की सांसे बचाने का

कौम के नौजवानों में एक ऐसी शख्सियत जिसने जिम्मा उठाया दूसरों की सांसे बचाने का

PPN

लखनऊ


 कौम के नौजवानों में एक ऐसी शख्सियत जिसने जिम्मा उठाया दूसरों की सांसे बचाने का


जी हां हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज क्षेत्र में रहने वाले एक ऐसे नौजवान की जिसका नाम गुलशन अब्बास हे जोकि युवा संगठन *हुसैनी टाइगर* के उपाध्यक्ष है जिन्होंने अपने साथियों संग मिलकर करोना जैसी महामारी में जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों की सांसे बचाने का जिम्मा उठाया है जी हां इस वक्त जिस तरह से लोगों की सांसें थम रही हैं और लोग अपने अपने घरों के नौजवानों बुजुर्गों और बच्चों को खो रहे हैं और जिस तरह से अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है जहां ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे हैं तो वहीं पर गुलशन अब्बास अपने साथियों के साथ लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं।

घरों में ही आइसोलेट लेबल घटने से अस्पताल ले जाते समय ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और मरीज उपचार में ही दम तोड़ देते हैं इसको देखते हुए गुलशन अब्बास और उनके साथी मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं और साथ ही साथ हर क्षेत्र में ऑक्सीजन बैंक बनाने की पहल में जुटे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बच सके। गुलशन अब्बास ने अपने अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को करोना किट, सेनीटाइजर,  मास्क  आदि भी बाटा।

 गुलशन और उनके साथियों की अच्छी पहल के लिए तमाम जनता उनकी इस कार्य की सराहना कर रही है और साथ ही हर संभव मदद के लिए भी गुलशन के साथ खड़ी है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *