काली डामर वाली रोड या फुटपाथ पर न किया जाये होलिका दहन-अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 February, 2021 17:07
- 897

ppn news
प्रयागराज
Report, Alopi Shanker
काली डामर वाली रोड या फुटपाथ पर न किया जाये होलिका दहन-अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अशोक कुमार कनौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद प्रयागराज के समस्त होलिका दहन समितियों एवं जनसामान्य से यह अपील की है कि सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति से बचाने हेतु होली के दृष्टिगत होलिका दहन किसी भी दशा में काली डामर वाली रोड या फुटपाथ पर न किये जाये।
उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व से यदि कोई होलिका दहन हेतु कोई स्थल, काली डामर वाली रोड या फुटपाथ पर चिन्हित है, तो निकटस्थ किसी खुले स्थल का चयन कर लिया जाये।
Comments