अब घर में ही विद्यालय के रूप में चलाया जाएगा ई-पाठशाला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 August, 2021 23:54
- 1501

अब घर में ही विद्यालय के रूप में चलाया जाएगा ई-पाठशाला
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिन्दकी/फतेहपुर
खजुहा ब्लॉक के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त प्रधानाध्यपकों की मिशन प्रेरणा के रूप में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन पुरुषोत्तम इंटर कालेज खजुहा के प्रांगण में किया गया जिसमें एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने ऑनलाइन पठन-पठान में ई-पाठशाला तथा कोविड-19 के कारण बच्चों को विद्यालयों में न बुलाकर उनके घरों के पास ही 8 से 10 बच्चों को एकत्र करके कक्षा का नियमित संचालन के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान डायट मेंटर संजीव सिंह ने विभिन्न ऑनलाइन शिक्षक-प्रशिक्षणों के महत्व को बताते हुए उन्हें समय से पूर्ण करके विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन के विषय में चर्चा की गई तथा उत्तर प्रदेश दूरदर्शन पर नितदिन सुबह नौ बजे से अपरान्ह एक बजे तक प्रसारित शैक्षणिक प्रसारणों को देखने हेतु बच्चों को प्रेरित करने हेतु शिक्षकों से कहा गया।
वहीं शाह खंड शिक्षा अधिकारी अनीता देवी ने सभी अध्यापकों से नियमित विद्यालय तथा समय से विद्यालय स्तर पर कार्य का विभाजन करके शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने को कहा, जिससे "घर ही बन जाएगा विद्यालय हमारा, हम चलाएँगे ई-पाठशाला" के उद्देश्य को पूरा करते हुए जल्द खजुहा को प्रेरक ब्लॉक बनाने का सभी शिक्षकों के साथ संकल्प लिया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बलराम सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। गोष्ठी का संचालन एआरपी सुधीर शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर समस्त प्रधानाध्यपकों, शिक्षकों के अलावा एआरपी, अनवर, संजय उत्तम, मुनेश्वरचंद्र आदि उपस्थित रहे।
Comments