ब्लाक प्रमुख व सपा विधायक ने किया क्षेत्र पंचायत विकास निधि से निर्मित सीसी सड़को लोकार्पण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 March, 2021 22:53
- 1251

ब्लाक प्रमुख व सपा विधायक ने किया क्षेत्र पंचायत विकास निधि से निर्मित सीसी सड़को लोकार्पण
मोहनलालगंज
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
मोहनलाल गंज , लखनऊ । ब्लाक मोहन लाल गंज के जिला पंचायत सदस्य वार्ड 18 के ग्राम धर्मावतखेड़ा, भदेसुवा में क्षेत्र पंचायत विकास निधि से बनवाई गई सी सी सडको का ब्लाक प्रमुख के साथ सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने कहा कि क्षेत्र वासियो के आशीर्वाद से मुझेनिर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनाया और मैंने सभी वर्गों कोसाथ लेकर क्षेत्र के अधिकांश गांवो में सड़क खड़ंजा सहित विभिन्न कार्यो का निर्माण कराया इसके लिए मैं सभी की आजीवन ऋणी रहूंगी ।
तथा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभी से आगामी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में विजय लक्ष्मी को जिताने की अपील किया।
इस अवसर पर प्रधान रामकिशोर यादव,प्रधान कन्हैया सिंह यादव,शमशेर सिंह यादव,जिला सचिव रमेश राही,पूर्व प्रधान रामनाथ चौरसिया,सन्तोष,शिवांशु यादव, गुड्डू यादव, इमरान खान, शकील खान, पूर्व प्रधान पदम सिंह यादव, मोनू यादव इदरीश, सन्तराम रावत,पूर्व प्रधान लल्लू रावत, पिंटू पासी ,सुंदर लाल रावत,बाबूलाल रावत,शिव शंकर फौजी, मनोहर लाल यादव,राजेश यादव उमेश,सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Comments