इस मोबाइल वैन से बटेगा मास्क एवं सैनिटाइजर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 April, 2021 22:36
- 1295

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
इस मोबाइल वैन से बटेगा मास्क एवं सैनिटाइजर
करोना की संकट घड़ी में समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू ने शुक्रवार को SHO नगराम मोहम्मद अशरफ के साथ मिलकर कोरोना सहायता वैन का उद्घाटन किया !
इस कोरोनावायरस वैन के द्वारा नगराम क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक संख्या में मास्क को मुहैया कराना है सैनिटाइजर मुहैया कराना साबुन मुहैया कराना इत्यादि शामिल है।
इस समय नगराम छेत्र जिस संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में समाजसेवियों का सहायता के रूप में सामने आना बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर थाना स्टाफ मौजूद था एवं सक्रिय पत्रकार सुनील मणि भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे ।साथ में समाज सेवक सौरभ त्रिपाठी लोगों की मदद कर रहे थे। ऐसी स्थिति में लोगों तक ज्यादा से ज्यादा सहायता उपलब्ध कराई जाए 20000 मास्क बांटने का निर्णय लिया गया है एवं 10000 लोगों तक सैनिटाइजर मुहैया कराने का निर्णय लिया है। समाजसेवक संदीप शुक्ला नीलू ने यह वादा किया है कि क्षेत्र के लोगों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments