जीआईपी मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 May, 2021 10:37
- 523

ppn news
report, vikram pandey
तालमेल में कमी और अव्यवस्थाओं के कारण जीआईपी मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारे, लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी
कोरोना कि दूसरी घातक लहर के बाद जो लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे थे उनका नजरिया बदला है। जिला प्रशासन ने जोर-शोर से प्रचार कर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। उसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है वहां अव्यवस्थाओं का मंजर देखने को मिल रहा है, जीआईपी मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कई किलोमीटर तक लगी वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की वाहनो की कतारलग गई और लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
जीआईपी मॉल का गेट नंबर 11 ड्राइव थ्रू के लिए चुना गया जिले में इकलौता ऐसा स्थान है, जहां बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के कोवाक्सीन की दूसरी डोज लगाने कि घोषणा कि गई थी। ऐसे में यहां सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वैक्सीनेशन सिर्फ कार वालों का होगा या पैदल आने वालों का भी इसे लेकर कोई स्पष्ट नीति नजर नहीं आई। भीड़ बढ़ती देख मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कार से आने वाले और पैदल आने वाले लोगों की अलग-अलग लाइन लगवा दी। जिसके बाद पैदल वालों को जल्दी वैक्सीन लगते देख कई लोग बीच रोड पर अपनी कारें खड़ी कर पैदल वालों की लाइन में लग गए।
इससे न सिर्फ सड़क पर कारों के काफिले की भीड़ दिखी, बल्कि पैदल लगी लाइन के बीच सामाजिक दूरी का नियम भी टूटता नजर आया। भीड़ में खड़े कई लोगों को वैक्सीन की जगह सामाजिक संपर्क से कोरोना संक्रमण न हो, यह डर सताता रहा। चार से छह घंटे लाइन में लगे लोगों का गुस्सा मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर उतरा। जीआईपी में कई बार लोगों और स्टाफ के बीच कहासुनी देखने को मिली। टीकाकरण प्रक्रिया में लगे स्टाफ ने सर्वर स्लो होने और सीमित संसाधन होने की बात कह बार बार लोगों से शांत रहने के लिए अपील की।
Comments