जिला जेल में आयोजित की गई पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 June, 2021 23:13
- 1221

जिला जेल में आयोजित की गई पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुअवसर पर जिला कारागार परिसर में जेल प्रशासन व आयोम वेलफेयर सोसाइटी के संयोजकत्व में पर्यावरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष तथा महिला कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में आयोम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापकों में शरत मानसिंह के साथ संस्था के सचिव प्रेरित मानसिंह तथा जेल सुपरिटेंडेंट अकरम खान, जेलर आलोक शुक्ला, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार के अलावा ट्रस्ट मिशन स्कूल के फादर फ्रेडरिक पॉल और श्रीमती जैंसी पॉल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता के अंत में पुरुष कैदियों तथा महिला कैदियों की टीमों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कारों का वितरण आयोम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व मुख्य अतिथि शरत मानसिंह ने बंदियों का उत्साहवर्धन किया करते हुए किया।
जिन्होंने कारागार में उपस्थित करीब 15 बच्चों को चिप्स, चॉकलेट, बिस्किट आदि का वितरण भी किया।
इस दौरान अयोम वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर शरत मानसिंह ने जेल बन्दियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में जब सब तरफ हाहाकार मचा हुआ है तथा लोग मानसिक पीड़ा से भी ग्रसित हैं, ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आप सभी बन्दी भाइयों बहनों को प्रोत्साहन देने का कार्य करेंगी। जिससे आप सभी का आत्म बल मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी (आयोम) वेलफेयर सोसाइटी भारत के कई प्रदेशों तथा जिलों में पिछले 15 वर्षों से सेवारत है।
जो कि जेल में निरंतर कैदियों के उज्जवल भविष्य के लिए कुछ ना कुछ करती रहती है। पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से यह बंदी अपने प्रियजनों से नहीं मिल पाए हैं।
हर तरफ मचे कोहराम से इनका मनोबल टूट रहा है। जिसके लिए आयोम वेलफेयर सोसाइटी जेल प्रशासन के साथ विचार-विमर्श करके शीघ्र ही इन बंदियों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।
Comments