जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली अस्पताल में कराया वैक्सिनेशन*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 March, 2021 18:15
- 1028

*जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली अस्पताल में कराया वैक्सिनेशन*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
बुधवार को संसद सदन दिल्ली पहुँची जिले की सांसद व भारत सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में देश मे निर्मित कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया।
उन्होंने देश की जनता से यह अपील की कि यह स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित व कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिये कारगर है।
इसे निडर होकर निः संकोच लगवाएं। जिससे भारत सरकार को कोरोना मुक्त भारत बनाने में मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेष के कारण लोग आवाम को तरह तरह की बातें बता वैक्सीन के प्रति बहका रहे हैं। जिनके किसी प्रकार के बहकावे में कतई ना आएं।
और टीकाकरण करवा अपना व अपने स्वजनों का जीवन सुरक्षित बनाएँ।
Comments