जिले में 16 लोग मिले करोना संक्रमित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 April, 2021 11:12
- 1326

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 09/04/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
जिले में 16 लोग मिले करोना संक्रमित
1602 संदिग्धों की हुई कॉपी जांच एक्टिव कैसे की कुल संख्या पहुंची 97
कौशाम्बी। प्रयागराज की तर्ज पर दोआब में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी 16 नए पॉज़िटिव केस मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है।
संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को भी जिले भर में शिविर लगाकर 1602 संदिग्धों की कोई जांच कराई गई। विभिन्न माध्यमों से जांच रिपोर्ट में जिले के अलग-अलग हिस्से में रहने वाले 16 लोग पॉजिटिव निकले है। सर्विलांस अधिकारी डॉ यस अग्रवाल ने बताया कि सभी के इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की चिन्हित किया जा रहा है। बताया कि जिले में अब तक 2370 संक्रमित मिल चुके हैं हालांकि इनमें से 2242 ठीक हो चुके हैं जबकि 97 का इलाज चल रहा है।
Comments