जिला पत्रकार एसो0 संघ की कार्यकारणी को दिलाई गयी शपथ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 March, 2021 12:30
- 877

पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
जिला पत्रकार एसो0/संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को शहर के सिविल लाइन स्थित एक मैरेज हाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व विशिष्ट अतिथि के रूपमे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शिरकत की। चुनाव अधिकारी डॉ0 सुहैल अहमद सिद्दीकी द्वारा जिला पत्रकार एसो0/संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया सहित अन्य सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, महामंत्री आशीष कुमार दीक्षित, अवनीश सिंह चैहान, जयकेश पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह अखिलेश यादत सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं बल्कि एक मिशन है जिसमें समाज के हितों को सदैव नजर अंदाज नही किया जा सकता। मौजूदा स्वरूप में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर भी चुनौतियों के साथ ही जिम्मेदारी बढ़ गयी है। लोकतंत्र की गरिमा को स्थापित करने में पत्रकारिता एक अहम आयाम है उन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि उनके द्वारा सदैव पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी गयी है। उन्होंने कहा कि सच लिखने में या सत्य को सामने लाने से रोकने में पत्रकारों को किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के लिये किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। जिला पत्रकार संघ सभी पत्रकारों के हितो के लिये कंधे से कंधा मिलाकर साथ है।
जबकी कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला पत्रकार संघ एशोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह ने अपनी हस्त लिखित रचनाओं के माध्यम से पत्रकारों को चाटुकारिता बनावटी पन दलाली जैसे घृणित एवं समाज विरोधी कार्यों से दूर रहने की नसीहतें देते हुए अपनी रचनाओं से माहौल को खुशनुमा बनाया।
इस मौके पर नफीस अहमद मुन्ना, राघवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, संदीप शुक्ला, अरमान, मनीष, विक्टर रॉबर्ट, विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, जगन्नाथ, इरफान, पंकज मौर्या, सिराज, अरुण, तन्नू, ओम द्विवेदी, दिनेश सिंह,निरंजन यादव, अतुल बाजपेयी, रामू यादव, अनीश सिंह, मयंक मिश्रा, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र बाजपेयी, कुमुद तिवारी समेत लगभग तीन सैकड़ा पत्रकार साथी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद जिला पत्रकार एशोशिएसन के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया ने सभी आगन्तुकों समेत अतिथियों को भोजन भी कराते हुए उपहार स्वरूप डायरी पेन व कैलेण्डर का भी वितरण कराया। जिन्होंने सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त कर उन्हें विदा किया। इस दौरान आयोजक मण्डल ने कोविड (19)नियमावली अनुपालन का विशेष ध्यान दिया।
Comments