जिला जेल में तैनात जेल वार्डर को पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 August, 2021 09:50
- 1274

पी पी एन न्यूज
जिला जेल में तैनात जेल वार्डर को पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
जिला जेल फतेहपुर में तैनात जेल वार्डर राजेन्द्र प्रशाद को उनकी उत्तकृष्ट सेवा व कोरोना काल मे जेल बन्दियों को महामारी संक्रमण से बचाने में निःस्वार्थ भाव से महती भूमिका निभाने के लिये पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने चाँदी का प्रसंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब हो जेल वार्डर राजेन्द्र प्रशाद ने कोविड(19) कोरोना संक्रमण महामारी काल के दौरान जेल बन्दियों को महामारी संक्रमण से बचाने में ना सिर्फ कड़ी मेहनत की थी। बल्कि निःस्वार्थ भाव से उनकी सेवा भी की थी। जो कि एक अनुशासित पुलिस कर्मी हैं। जिनका सेवा रिकार्ड भी हमेशा अव्वल रहा है।
इनके सम्मान पाते ही जेल कर्मियों समेत इनके स्वजनों व चाहने वालो में खुशी की लहर दौड़ गई।
जिन्होंने अपनी खुशी का इजहार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया।
Comments