काले कानूनों के विरोध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 June, 2021 23:29
- 1320

PPN NEWS
काले कानूनों के विरोध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बछरावां, रायबरेली। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान संघ जनशक्ति यूनियन क्रश काले कानून को 1 वर्ष पूर्ण होने पर कृष कानून की प्रतियां जलाई गई सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यालय पर शांतिपूर्वक ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाया आपको बताते चलें कि भारतीय किसान जनशक्ति यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ ज्योति भाई पटेल ने आज दिनांक 5 एक 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उप जिलाधिकारी सविता यादव को ज्ञापन सौंपा जिसमें भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने यह मांग की है कि किसानों के साथ ऐसा अन्याय ना करें 4 महीने में हमारे 300 से ज्यादा किसान भाई शहीद हो चुके हैं ज्ञापन के माध्यम से हमारी यह मान है कि 3 सूत्री अध्यादेश को समाप्त कर दिया जाए किसानों की है हर मांग मानते हुए सरकार किसानों के साथ सही और सच्चा बर्ताव करें टोल के कर्मियों द्वारा किसानों के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार और अमृता की जाती है कई बार गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है इन टोल प्लाजा पर किसान नेताओं की गाड़ी की बात निकाली जाए। इन्हीं मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष ज्योति भाई पटेल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
Comments