कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कई गई समीक्षा बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 August, 2021 09:17
- 1017

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
07/08/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कई गई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में बताया गया कि गौशालाओं में क्षमता से कम पशुओं को रखा गया है।
जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं की क्षमता के अनुरूप निराश्रित पशुओं को रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय में अगर बिजली बिल बकाया है।
तो वह धनराशि उपलब्ध होने की स्थिति में तत्काल बिजली बिल जमा करायें, धनराशि न होने की स्थिति में अपने विभाग से धनराशि की मांग करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना, हर घर नल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, सहित आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निर्देशक सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments