कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिये नशामुक्त होना जरूरी-सांसद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 June, 2021 23:30
- 1310

PPN NEWS
कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिये नशामुक्त होना जरूरी-सांसद
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क मेडिकल किट वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगोहां में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर व मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक ज्योति काम्बले के द्वारा हुआ जिसमें आशा बहू एवं आशा सांगिनियो के हांथो में किट सौंपी गई। जिसे गांवो में सर्दी बुखार, आदि से संक्रमित बच्चों की जानकारी कर उन्हें आशा बहु व आशा सांगिनियो द्वारा दवाई किट दी जाएगी।
वहीं कार्यक्रम में गांवो की पहुंची दर्जनों महिलाओ को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए सांसद ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें इसके साथ सासद ने कहा कि कोरोना महामारी में मरने वालों में पुरुषो की संख्या ज्यादा है। क्योंकि शराब, नशा आदि का सेवन करने से हिमुनिटी पावर कम पड़ जाती है और कोरोना जैसे वायरस हावी हो जाते है इसलिए अपने पति, भाई, पिता को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।इस कार्यक्रम में प्रधान निगोहां अभय दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष भाजपा व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी ओम प्रकाश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेई, सीएचसी अधीक्षिका डॉ ज्योति काम्बले, डॉ विनय मिश्रा, सतीश शुक्ल इत्यादि स्थानीय कार्यकर्ता, आशा बहुये, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियाँ उपस्थित रहीं।
Comments