कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, 394 नए केस मिले हैं,

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, 394 नए केस मिले हैं,

PPN NEWS

गौतमबुद्ध नगर

Report, Vikram Pandey

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, 394 नए केस मिले हैं, जबकि 461लोगो ने दी कोरोना को मात 


- जिले में अब तक मिले 61 हजार 257 पॉजिटिव केस, 55 हजार 981 ने कोरोना को हराया

- 4891 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक 412 लोगों गवाई ज़िंदगी

- जेवर के 8 गांव में चला कोविड टेस्टिग अभियान 7 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ लगाम लगी है और संक्रमण के नए केस कुछ कम हुए हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 394 नए केस मिले हैं, जबकि इस दौरान जिले में 461 कोरोना संकर्मित लोगो ने कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इसके बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या भी पांच हजार से नीचे आ गई है और अब जिले में सक्रिय केसों की संख्या 4891 है।  पिछले 24 घंटे में जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की कुल संख्या 412 हो गई है।  

शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुध्द नगर में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 61 हजार के पार पहुंच गई है। शासन की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 61 हजार 257 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 394 नए मरीज मिले और 461 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान छह संक्रमितों की मौत भी हुई। इनमें से 55 हजार 981 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4891 केस अभी भी सक्रिया हैं जिनका अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जिले में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 412 हो गई है।

पुलिस कोविड-19 महामारी काबू पाने के लिए रखते हुए सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए  विभिन्न स्तर पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। आज जिले में  पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर की फायर बिग्रेड ने सैनिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाते हुए गाड़ियों द्वारा जनपद में 78 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।

तहसील जेवर के 8 गांव में कोविड टेस्टिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम नगला फूल खां, ग्राम कानपुर, शमशमनगर, भगवंतपुर, गोविंदगढ़, मंगरौली, मॉडलपुर तथा ग्राम नगला बंजारा में आज कुल 236 एंटीजन टेस्ट तथा 239 आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए, जिनमें 7 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए जिनको तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान आर.आर.टी टीम के द्वारा 223 व्यक्तियों को मेडिसिन किट का वितरण किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *