करेंट लगने से युवक की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 August, 2021 09:35
- 1356

ppn news
करेंट लगने से युवक की मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/फतेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गाँव में हाईटेंशन वायर में कटिया लगाते समय करेंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महाराहा गाँव निवासी गया यादव का लगभग 32 वर्षीय पुत्र रंजीत शुक्रवार दोपहर घर के सामने निकली 440 वोल्ट लाइन में कटिया लगा रहा था।
जो कि करेन्ट लगने की वजह से गम्भीर रूप से झुलस गया था।
जिसे स्वजन आनन फानन इलाज के लिये निजी साधन की सहायता से अस्पताल ले जा रहे थे।
जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई।
म्रतक के शव को लेकर स्वजन घर लौट गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
Comments