कोर्ट में विचाराधीन मुकदमा होने के बावजूद भी जालसाजी से कर दिया गया बैनामा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 February, 2021 22:11
- 883

PPN NEWs
कोर्ट में विचाराधीन मुकदमा होने के बावजूद भी जालसाजी से कर दिया गया बैनामा
रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र में जालसाजी कर कोर्ट में विचाराधीन मुकदमा होने के बावजूद भी बैनामा कर दिया गया जिसकी शिकायत रमेश कुमार ने जिलाधिकारी से मिलकर की है रमेश कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम नई बस्ती आमलिया पूर्वा गेट नंबर 2 थाना तहसील ऊंचाहार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है रमेश कुमार ने बताया कि उसके पिता ने प्रतिपक्षी के पिता से लगभग 35 वर्ष पूर्व गाटा सं0 2984 से 2 बिस्वा भूमि खरीदी थी। जिस पर मकान बनवाये गये जिसमें 4 दुकान सामने की ओर तथा पीछे वाले भाग में रहने के लिए मकान बना हुआ है। प्रार्थी परिवार सहित रहता है।
चूंकि प्रतिपक्षी के पिता के द्वारा बेची गयी भूमि पर प्रतिपक्षी कोई वास्ता सरोकार अब नहीं है। परंतु जालसाजी करकेेेे एक पक्षी जमीन व चार दुकानोंं का बैनामा पूर्व में रिंकी श्रीवास्तव पत्नी राजेश चन्द्र श्रीवास्तव के हाथ कर दिया है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
प्रतिपक्षी की नियत खराब हो जाने के कारण कानूनों का दर किनार करते हुए इसी बीच में रिकी श्रीवास्तव पत्नी राजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने 2 दुकानों का बैनामा कर दिया जबकि मुकदमा विचाराधीन , प्रार्थी द्वारा इसकी सूचना उपनिबन्धक महोदय तहसील ऊंचाहार को मय शपथपत्र सहित दिनांक 25.11.2020 को सूचना दी गयी परन्तु फिर भी बैनामा होने से रोका भी नहीं गया न ही प्रार्थी को सूचना दी गयी प्रार्थी बहुत परेशान है प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में कई उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया है। फिर भी कोई कार्यवाही प्रतिपक्षी के विरूद्ध नहीं की गयी।
प्रार्थी रमेश कुमार ने बताया कि इसी तरह अगर प्रतिपक्षी के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही न की गयी तो प्रार्थी को बेघर कर देगा। प्रार्थी व उसके परिवार को प्रतिपक्षी से जान माल का खतरा बना है। प्रार्थी नेेेे जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
Comments