कोसम इनाम में समिति गठन हुआ सम्पन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 June, 2021 22:57
- 1401

प्रकाश प्रभाव न्यूज
जून-30-06-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कोसम इनाम में समिति गठन हुआ सम्पन्न
कौशाम्बी ब्लाक के ग्राम पंचायत कोसम इनाम ग्राम सभा मे खुली बैठक की गई जिसमे उपास्थित रहे ग्राम प्रधान फूला यादव प्रधान पति शिव पूजन यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे व सदस्य गण के सम्मति से जल प्रबंधन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाल, निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, स्वास्थय समिति के अध्यक्ष प्रियंका देवी, दारा प्रसाद,नीलम देवी सुधा देवी,लाल चन्द अगहरि,अन्जू देवी,जय लाल, अहमद अली , एजाज अब्बास एवं सभी सदस्यों के सहसम्मत से गठन किया गया
Comments