क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है- संजय सिंह

क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है- संजय सिंह

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ 

रिपोर्ट, ज़ाहिद अख़्तर 

०३.०६.२०२१ 

क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है- संजय सिंह


लखनऊ। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा योगी सरकार के कार्यों की समीक्षा पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद तथा उप्र प्रभारी सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी करते हुए सवाल पूछा है कि क्या योगी को हटाने का साहस भाजपा में है? श्री सिंह ने कहा कि इन दिनों सत्ता के गलियारे में योगी के कार्यों की समीक्षा चर्चा का विषय बना हुआ है। सप्ताह भर से समीक्षाओं का दौर चल रहा है। संघ के एक बड़े नेता के बाद अब संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आए हैं। केन्द्रीय नेतृत्व के आगे सरकार की पूरी नाकामी सामने आ चुकी है।

नेतृत्व अब जान चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। कोरोना की महामारी के दौरान भ्रष्टाचार में व्यस्त होकर प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ने वाले सीएम का सच उनका नेतृत्व भी जान चुका है। योगी के यूपी मॉडल की पोल उनके नेताओं की समीक्षा में खुल चुकी है।

लेकिन, क्या हिंदू- मुस्लिम की राजनीति करने वाली भाजपा के पास मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई करने की ताकत है। नफरत की सियासत के सिद्धहस्त भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भला कैसे कोई कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगा, यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि संजय सिंह उप्र में भाजपा तथा योगी सरकार के बीच चल रहे सियासी हलचल को लेकर ट्वीट भी कर चुके हैं।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भी मानता है कि उप्र की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है लेकिन क्या योगी को हटाने का साहस भाजपा में है?


कई लोगों ने ग्रहण की "आप" की सदस्यता

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ के रहने वाले समाज सेवी मेहंदी रिजवी और शिव शंकर यादव सहित कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में लोग तेजी से संगठन से जुड़ रहे हैं ।


ब्लॉक और बूथ तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर आम आदमी पार्टी लगातार आवाज उठा रही है लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं लोगों को लगता है आम आदमी पार्टी योगी सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्ष की भूमिका को निभा रही है ।

इसके साथ उन्होंने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में लोगों का प्यार और आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मक्कड़ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश सिंह भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *