गांव की समस्या का गांव में ही होगा समाधान - केशव प्रसाद मौर्य
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 February, 2023 22:51
- 920

PPN NEWS
लखनऊ :3 जनवरी 2023
रिपोर्ट, आक़िल् अहमद
गांव की समस्या का गांव में ही होगा समाधान - केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ के सरोजिनी नगर विकासखंड के ग्राम हरौनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, वितरित किए, बीसी सखियों को ड्रेस का वितरण किया तथा निपुण भारत कार्यक्रम के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अच्छा और उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो रोजगार सेवकों व एक सफाई कर्मी को की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया कहा कि ग्राम चौपाल गांव गरीब के विकास का आधार बन रही हैं। चौपाल आयोजित कर सरकार जनता के द्वार जा रही है और गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जा रहा है जो समस्यायें गांव में तत्काल निस्तारण सम्भव नहीं हो पाता है उन्हें निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए जा रहे हैं। कहा कि डबल इंजन सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है । हम आत्मनिर्भर ग्राम बनाएंगे ,तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा।
श्री मौर्य ने कहा कि प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए ।मोटे अनाजों का उत्पादन करने पर विशेष जोर दिया जाए ।हर व्यक्ति की आमदनी बढ़ाने का प्रयास हो रहा है ।गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के सरकारी प्रयासों में जनता भी सहयोग दें ।
सरकार व समाज को मिलकर देश व प्रदेश का विकास करना है ।गांव गरीब के विकास की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाएं जाए। जोर देते हुए कहा कि अतिक्रमित तालाबों को खाली कराया जाए , भूमाफिया कब्जा किये हो और आसानी से खाली न करें तो कठोर कार्रवाई की जाय। गरीबों को मौका देकर उनके रहने के वैकल्पिक प्रबंध किए जांय। चक मार्गों को अभियान चलाकर खाली कराया जाए ।
गांव के विवादों को जन्म देने वाले प्रकरणों को विशेष ध्यान देकर समाप्त किया जाए। महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है । प्रदेश में लगभग 7लाख स्वयं सहायता समूह से 70 लाख से अधिक महिलाएं जुडी़ हैं जो किसी न किसी गतिविधि से जुड़ी हैं।महिला पुरुष दोनों के कमाने से आर्थिक स्वावलंबन का मजबूत रास्ता बन रहा है महिलाओं के कमाने से उनका समाज में भी सम्मान बढ़ रहा है।झोपड़ी में गुजर करने वाले लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है ।नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास जगमग किए जा रहे हैं।
Comments