मिशन शक्ति के अंतर्गत खुन खुन जी डिग्री कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिशन शक्ति के अंतर्गत  खुन खुन जी डिग्री कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ppn news

मिशन शक्ति के अंतर्गत  खुन खुन जी डिग्री कॉलेज चौक में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


सहायतार्थ फाउंडेशन ने महिलाओं और छात्राओं को जागरुक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया


लखनऊ- सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के दिशा-निर्देशन में चौक स्तिथ खुन खुन जी डिग्री कॉलेज में लखनऊ के जाने-माने समाजसेवी सुमन सिंह रावत,  वर्षा वर्मा, दीपक महाजन एवं शिवानी शुक्ला के द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें महिलाओं के प्रति हो रहे जघन्य अपराधों बलात्कार इस टीजिंग के प्रति सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के बारे में महिलाओं एवं छात्राओ को जागरूक किया।


इस कार्यक्रम के तहत महिलाएं और छात्राओं को उन्हें उनके अधिकार बताने के साथ ही जागरुक भी किया जहां पर महिलायें एवं लड़कियों की मौजूदगी होती हैं। 


इसके तहत उन्हें उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध चाहे वह छेडखानी हो, घूरना हो,गंदे शब्दों का प्रयोग आदि कुछ भी हो उसके खिलाफ आवाज उठाने चाहे स्वयं के साथ हो या फिर किसी दूसरे के साथ तथा इसकी शिकायत कहां, कैसे और किस प्रकार की जायेगी। 


प्रत्येक जिले के पुलिस में अब इन सब प्रकार की चीजों घटनाओं की माॅनिटरिंग एवं शिकायतकर्ता की सुरक्षा एवं उसके पूर्ण समाधान हेतु महिला सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। 1090 के विषय में पूरी तरह से बताना, सभी को पूर्ण जानकारी एवं सभी आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी भी दी। 


कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका वर्षा वर्मा ने कहा कि ये  एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी आज के समय में बहुत ही आवश्यक है। महिलाओं को जागरुक के साथ ही सशक्त होना होगा हर उस बुराई के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी होगी। 

जो महिलाओं को कमजोर और असहाय बनाते हैं। इन्हीं का फायदा हमारे समाज के ऐसे चेहरे उठाते हैं जिनकी तुलना इस सृश्टि में मौजूद सबसे तुच्छ चीज से की जाय वो भी कम हैं। आशा करती हूं कि आज की इस कार्यशाला से जो सीख आप सबकों मिली है उसका पालन अपने जीवन में अवश्य ही करेगीं। हर किसी का कोई ना कोई प्रेरणा स्त्रोत होता है तो आप सब भी अपने जीवन में किसी ऐसे को अपना रोल माँडल बनाये जो आप सबको जीवन रुपी पथ पर सरल एवं सहज रुप से आगे ले जाये। उन्होनें बारी-बारी से छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब बड़े ही सधे रुप से एक अच्छी शिक्षक, एक अच्छी मां, और एक अच्छी मित्र बनकर दीये।


वही कार्यक्रम के द्वारा करोना काल में बरती जाने वाली सावधानियां और सोशल डिस्टेंसिंग और अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को किस प्रकार बढ़ाया जाए उसके बारे में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की गई

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *