दो दिन के लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर घाघरा बैराज पर उमड़ी भीड़ ,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 June, 2021 23:23
- 1652

PPN NEWS
बहराइच
दो दिन के लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर घाघरा बैराज पर उमड़ी भीड़ ,
कोविड नियमों की पाबंदियों का जरा भी ख्याल नही मस्ती करने वालो को,
तस्वीरें चौकाने वाली है बहराइच जिले के कतर्निया घाट जंगल व थाना सुजौली क्षेत्र में वीकेंड लॉक डाउन नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही आपखुद देख लीजिए ।
शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी यहां पर्यटकों पर पाबंदी नही लग पा रहा है । इन दो दिनो में बहराइच मुख्ययाल सहित , नानपारा व जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग जंगल का लुत्फ़ उठाने के साथ साथ घाघरा बैराज की सुंदरता की निहारने के लिए बैराज पर आते हैं।
लेकिन जिस तरह की भीड़ यहां उमड़ी है उससे तो यही लगता है के अब इन्हें कोरोना का कोई खौफ नही है इस भीड़ में न कोई माक्स लवाये दिखा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नजर आया ।
ये तस्वीर रविवार दिन की है यहां के थाना सुजौली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर सैकड़ो की भीड़ जमा होती है और पुलिस दूर दूर तक नजर नही आती ।
ऐसे में सवाल ये है जब लोग खुद सारे नियम तोड़े तो पुलिस उनके साथ कड़ाई से निपटे जिससे अगर किसी को कोरोना संकमण हो तो दुआरे को न फैले लेकिन यहां कोई नियम कानून नही है बस लोग अपनी मस्ती में मस्त है ।
Comments