लेखपाल पर लगा मृतक आश्रितों से वरासत करने के नाम पर रिश्वत माँगने के आरोप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 September, 2021 22:57
- 1312

लेखपाल पर लगा मृतक आश्रितों से वरासत करने के नाम पर रिश्वत माँगने के आरोप, वीडियो वायरल
पी पी एन न्यूज
फतेहपुर/बिन्दकी
शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी राजस्वकर्मियों (लेखपालों) की रिश्वतखोरी कार्यनीतियों में कोई बदलाव नहीं आ रहा है।
ऐसा ही एक मामला बिन्दकी तहसील क्षेत्र के भजिताला मजरे गोहरारी गाँव का प्रकाश में आया जहाँ पर तैनात राजस्वकर्मी आरोपित हल्का लेखपाल कुलदीप कुमार पर एक म्रतक के आश्रितों पत्नी व माँ ने जमीन की वरासत के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये माँगने का आरोप लगाया है।
पीड़ितों की मानें तो उन्होंने जब अपनी गरीबी व बेबसी का हवाला देते हुए आरोपित घुसखोर लेखपाल कुलदीप से इतनी बड़ी रकम की अदायगी करने में असमर्थता जाहिर की तो आरोपित लेखपाल ने उनकी जमीन को विवादित बना देने तक की धमकी दे डाली।
बतौर महिला म्रतक आश्रित पीड़िता उन लोगों ने भृष्टाचारी व घूसखोर लेखपाल की कई बार तहसील ही नहीं बल्कि जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों से भी लिखित व मौखिक शिकायत की। लेकिन आरोपित लेखपाल को प्राप्त राजनैतिक आकाओं के संरक्षण के पर प्रभाव वश प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियों ने घूस खोर लेखपाल के खिलाफ कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने की बजाय उंनको केवल जाँच के बाद कार्यवाही का लॉलीपॉप देकर चलता कर दिया।
नतीजतन जहां म्रतक की व्रद्ध माँ व बेशहारा गरीब पत्नी न्याय की आस में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
वहीं आरोपित घूसखोर लेखपाल के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने से लगातार उनसे रकम अदायगी का दबाव बना रहा है।
जबकि इस सम्बंध में जब आरोपित लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया। तो उसने आदतन फोन रिसीव नहीं किया।
जबकी एस डी एम विजय शंकर तिवारी ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जाँच करवा आरोपित लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं मामले के बावत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि एस डी एम को आदेशित कर मामले की जाँच कराई जाएगी। और दोषी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने दोषी पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित करने का भी संकेत दिया।
Comments