महिला ने दबंगो की एस पी से की लिखित शिकायत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 June, 2021 09:29
- 1327

पी पी एन न्यूज
महिला ने दबंगो की एस पी से की लिखित शिकायत
(कमलेन्द्र सिंह)
ललौली/फतेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे निवासिनी एक महिला रेशमा पत्नी मो०यूनूफ ने एस पी सतपाल अंतिल को दिये गये लिखित शिकायती पत्र में अपने कस्बे के ही निवासी आरोपी सरताज, इरशाद, दिलशाद पुत्रगण मेवालाल के खिलाफ एक मामले की शिकायत पूर्व में पुलिस से करने पर उसके पति यूनूफ व स्वयं को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने गाली गलौज व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता की मानें तो आरोपितों ने अपने भाई के पुलिस की गाड़ी चलाने की बात कहते हुए कहीं अपने खिलाफ किसी पुलिस अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की मनगढ़ंत डींगे भी हाँकी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पीड़िता महिला को मामले की जाँच कर दोषीजनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने व न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।
Comments