महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने किया सागर टावर के गार्डन का उद्घाटन

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने किया सागर टावर के गार्डन का उद्घाटन

ppn news

मुंबई के संरक्षक मंत्री महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने किया सागर टावर के गार्डन का उद्घाटन


मुंबई : जोगेश्वरी वेस्ट में स्थित सागर टावर में 21 मार्च रविवार की शाम को एक शानदार गार्डन का उद्घाटन महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख द्वारा किया गया। 7000 स्क्वायर फीट में फैले इस शानदार गार्डन में कई खासियत है। यहां नगर सेविका राजुल पटेल, हारून खान, नगर सेवक  राजू पेडणेकर, नगरसेवक  वीरेंद्र चौधरी, मुम्बई कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहसिन हैदर, नार्थ मुम्बई कांग्रेस के वायस प्रेसिडेंट ज़करिया घांची यहां मेहमान के रूप में मौजूद थे।

गार्डन की इस ओपनिंग सेयरमनी में सागर टावर की यूथ कमेटी के इम्तियाज़ कुरैशी, अदनान दरवेश, इसहाक कुरैशी और मोहम्मद इकबाल कुरैशी खास तौर पर यहां उपस्थित रहे। आपको बता दें कि मोहम्मद इकबाल कुरैशी ने इस गार्डन को सजाने में न सिर्फ अपना वक्त दिया है बल्कि अपनी मेहनत और एनर्जी से इस खूबसूरत गार्डन का निर्माण करवाया और आर्थिक रूप से भी सपोर्ट किया। 

यह गार्डन बच्चों और सीनियर सिटीजन के लिए एक शानदार तोहफ़ा है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *