ग्राम सभा सराय कीरत में महिला समूहों का दस दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 23 February, 2021 10:59
- 870

ppn news
प्रतापगढ
23.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामसभा सरांय कीरत में महिला समूहों का दस-दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
उत्तर-प्रदेश आजीविका विकास मिशन के अन्तर्गत गाँव में महिलाओं के लिए दस-दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शुरू किया गया है।इसके तहत,अचार,पापड़,अगरबत्ती,मोमबत्ती बनाने एवं सिलाई-कढ़ाई,कताई-बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया गया।प्रतापगढ जनपद के विहार क्षेत्र के ग्रामसभा सरांय कीरत में माँ शारदा समूह,जय माँ दुर्गे समूह,ग्रामसखी समेत 12 समूह के अलग-अलग नामों से संचालित हैं।जिसमें 150 से अधिक महिला सदस्य हैं।
वाराणसी से आयी सीआरपी-मंजू देवी,विमला पाल,ग्रामसखी-अंशु सिंह ने बताया कि समूह से जुड़ी ग्रामीण- महिलाओं ने ख़ुद का हुनर सीखा।मिशन का मुख्य उद्देश्य ग़रीबी का उन्मूलन करना हैं,गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्म-निर्भर बनाना हैं।जिससे ग्रामीण परिवार समृद्ध और ख़ुशहाल रहे।
इस दौरान कुण्डा ब्लॉक से धनंजय सिंह,सन्तोष त्रिपाठी,समाजसेवी एवं प्रधान-पुत्र अखिलेश उर्फ़ बच्चा यादव,जय मां दुर्गे समूह की अध्यक्ष एवं (कोटेदार)-रानी देवी यादव ,ग्रामसभा अध्यक्ष-वन्दना यादव,सचिव-ख़ुशबू सिंह,उपसचिव-सोनी सिंह,ग्राम पंचायत लेखापाल-गायत्री यादव,गुड़ियाँ देवी,सुमित्रा यादव,सुमन गौतम,फूलकली प्रजापति,राजकुमारी सिंह,अरुणा सिंह,सरोजा देवी,शोभा देवी,शान्ति देवी,पूनम देवी,अनीता सिंह,सुशीला सिंह,पूजा सिंह,रुक्मणी,नीता,शोभा,पार्वती,शुभद्रा,निशा,सम्पति देवी,चन्द्रकली,विमला,विद्या देवी,उमा सिंह,आशा देवी समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष आदि मौजूद रहे।
Comments