आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 39 यात्री सुरक्षित बचाए गए

आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 39 यात्री सुरक्षित बचाए गए

आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग, 39 यात्री सुरक्षित बचाए गए

काकोरी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास लगी आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बची जान।

काकोरी लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के एक बड़ा हादसा होने से टल गया। काकोरी थाना क्षेत्र में रेवरी टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बस में सवार सभी 39 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है।


​रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 4:45 बजे काकोरी थाने को रेवरी टोल प्लाजा के पास एक प्राइवेट बस में आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। वहाँ देखा गया कि बस संख्या BR 28 P 6333 में आग लगी हुई थी। यह बस दिल्ली से चलकर लखनऊ होते हुए गोंडा जा रही थी।


​फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और उनकी मदद से बस में सवार सभी 39 यात्रियों को जल्दी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि कोई भी यात्री बस के अंदर फँसा नहीं था। फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बाद में पुलिस की जाँच में पुष्टि हुई कि कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


​बस के चालक, जगत सिंह, ने बताया कि बस जब टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले थी, तभी अचानक किसी वजह से बस के पहिये में आग लग गई, जो बहुत तेज़ी से पूरी बस में फैल गई।

​बस के मालिक, श्यामलाल गोले, से संपर्क करने के बाद, कंपनी की दूसरी बस मंगवाई गई और सभी 39 यात्रियों को उनके गंतव्य (गोंडा) के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया है। जली हुई बस को किनारे हटा दिया गया है। एक्सप्रेस-वे पर आवागमन की स्थिति सामान्य है और मौके पर अब सब नियंत्रण में है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *