मुख्यमंत्री योगी ने वही देखा जो प्रशासन उन्हें दिखाना चाहता था,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 May, 2021 23:30
- 1276

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोएडा
रिपोर्ट विक्रम पांडे
मुख्यमंत्री योगी ने वही देखा जो प्रशासन उन्हें दिखाना चाहता था, मुख्यमंत्री के जाते ही पर्देदारी कर छुपाई गई अवस्थाएं और कमियां मुंह चिढाने लगी ।
अपनी अव्यवस्थाओं पर पर्देदारी कर गौतम बुध नगर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो संतुष्ट कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही पर्देदारी कर छुपाई गई अवस्थाएं और कमियां मुंह चिढाने लगी है। इस दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वही देखा जो प्रशासन उन्हें दिखाना चाहता था। ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे पर कई लोग प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं?
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान इस बार 16 मई को गौतम बुध्द नगर जिले के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर से गड़बडि़यों को छिपाने के लिए जमकर पर्देदारी की गई। नोएडा के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजरों से खराब सड़क को बचाने की पूरी कोशिश की गई।
नोएडा सेक्टर 45 में सदरपुर कम्युनिटी सेंटर में बने आइसोलोशन वार्ड का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सड़क की बदहाली न देख पाएं इसके लिए प्रशासन के बैरिकेड के सहारे हरे रंग का पर्दा लगाकर उसे ढक दिया गया।
मुख्यमंत्री अपने निरीक्षण में उन्हीं जगहों को देखने गए जिन्हें अधिकारियों ने पहले से ही ठीक कर रखा था। इसकी मिशाल है नोएडा सेक्टर 45 में सदरपुर कम्युनिटी सेंटर यहाँ पर सब परफ़ैक्ट था। बेड लगे हुए थे और बार्ड मे 15-16 लोग भी थे। मुख्यमंत्री योगी दोपहर दो बजे इस आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे और करीब चार मिनट तक निरीक्षण करने के बाद वापस चले गए। आज सुबह जब इस कुछ मीडिया कर्मी इस आइसोलोशन वार्ड पर पहुंचे तो नजारा बदला हुआ था। आइसोलोशन वार्ड खाली पड़ा था और कई दरवाजो पर ताला लगा हुआ था।
वहाँ कोई जानकारी देने वाला भी नहीं था कि मरीज कहाँ गए। केयर टेकर ने बताया कि जो लोग भर्ती थे वे ठीक हो कर चले गए। मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिचवा कर पीठ थपथपाने आरडबल्यूए लोगो भी बात करने के लिए राजी नहीं हुए।
यह मुख्यमंत्री के दौरे का ही असर था कि पिछले एक महीने से बंद पड़े नोएडा के बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला शनिवार 15 मई को अचानक खुल गया। स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की गई। यहां पर तैनात डॉक्टर और वार्ड ब्वाय भी आए।
अगले दिन 16 मई को भी स्वास्थ्य केंद्र अपनी पूरी रौ में खुला, लेकिन दोपहर जैसे ही मुख्यमंत्री के नोएडा से वापस जाने की सूचना मिली डॉक्टर-स्वस्थ्यकर्मी सब अस्पताल बंद करके गायब हो गए।
Comments