शहर के चौराहे-चौराहे पर जरूरतमंदो की मदद कर रही है ममता चैरीटेबल ट्रस्ट

शहर के चौराहे-चौराहे पर  जरूरतमंदो की मदद कर  रही है ममता चैरीटेबल ट्रस्ट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

 

शहर के चौराहे-चौराहे पर  जरूरतमंदो की मदद कर  रही है ममता चैरीटेबल ट्रस्ट 

औषधि वितरण एव कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान के अंतर्गत लखनऊ के कोने कोने तक सहायता पहुचाने के निमित्त शहर के चौराहे-चौराहे पर कैम्प लगाकर दवाईयां,कोरोना किट , स्टीम मशीन एवं अन्य जरूरत के समान  लाचार पीड़ितों को वितरित कर रही है।इसमे सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी दवाइयां जो होम आशोलेशन एवं न्यूनतम लक्षण वाले मरीजों को दिया जा सकता है शामिल है साथ मे समुचित मास्क,सेनेटाइजर तथा अन्य जरूरी सहायता दी जा रही हैं।उक्त बात अभियान के प्रेणता,बरिष्ठ सामाज सेवक एवं संस्था अध्यक्ष राजीव मिश्र ने कही।

श्री मिश्र ने कहा कि यह अभियान तब तक अनवरत चलता रहेगा जब तक कोरोना की दूसरी लहर का कहर खत्म नही हो जाता।

मंगलवार को कुर्सी रोड़, आईआईएम रोड़, सीतापुर रोड़,  स्थित मलिन बस्तियों, झुग्गियों, और पूर्व चयनित जरूरतमन्दों को दवाई व कोरोना किट उपलब्ध कराया गया।

सघन अभियान के अन्तर्गत लखनऊ के 45 बड़े बड़े चौराहों के 5 चौराहों पर कैम्प लगाकर वितरण कार्य किया किया गया जिसमें सआदतगंज,केशव नगर ठाकुरगंज ,सआदतगंज थाना तथा आईआईएम  चौराहा को शामिल किया गया । वहीं सआदतगंज पुलिस स्टेशन पहुँचकर वितरण टीम ने पुलिसकर्मियों को दवाई एवं कोविड किट तथा भाप मशीन बहुत किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *